नगांवः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के साथ संगति रखकर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, नगांव के सौजन्य से और प्रेमधन कंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर का उद्घाटन कल स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत ने किया। जैन तेरापंथ भवन में आयोजित उक्त शिविर में सदर विधायक रूपक शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर जिले के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अरूप ज्योति महंत, ब्लड बैंक के अधिकारी डॉ. चंदन शर्मा, जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे। नवयुवक परिषद द्वारा आयोजित शिविर में कुल 180 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें जीडी हॉस्पिटल में 7 यूनिट और मिलन ज्योति संघ जखलाबंधा में 51यूनिट। तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 238 यूनिट ब्लड संग्रह किए गए। 34 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने भी तेरापंथ भवन में 22 यूनिट रक्तदान किया। इसी सभा में स्वास्थ्य मंत्री केशव महत्व को तेरापंथ भवन के अध्यक्ष जीवनमल सुराणा और समाजसेवी प्रेम नाहटा ने मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभा को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद के सभी पदाधिकारी, तेममं और नगांव जिला स्वास्थ्य विभाग के ब्लड बैंक के चिकित्सक व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।