दिसपुरः गुवाहाटी के अठगांव निवासी राजेश कृृष्ण महतो जोराबाट में बेहोशी की हालत में पाए गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात वशिष्ठ थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस चौकी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित से जोराबाट पुलिस की टीम ने अठगांव के राजेश कृृष्ण महतो को सड़क किनारे 1.3 लाख नकदी के साथ बेहोशी की हालत में पाया। पुलिस ने राजेश कृष्ण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी राजेश के परिजनों को दी गई जिसके बाद उनके परिजन जोराबाट पहुंचे। पुलिस ने इलाज के बाद परिजनों को राजेश को नगद पैसा समेत सौंप दिया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि राजेश किस तरह से बेहोश हो गया।