गुवाहाटीः गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से आज रविवार को भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार डिमापुर से नागपुर जा रही राजधानी एक्सप्रेस से इन बर्मीज सुपारी को ले जाया जा रहा था। रेलवे पुलिस की मानें तो एक डिब्बे में फिलहाल 45 बोरी बर्मीज सुपारी जब्त की गई वहीं ट्रेन के दूसरे डिब्बे में पुलिस ने करीब 150 बोरी बर्मीज सुपारी होने की बात कही है। जब्त की गई बर्मीज सुपारी की बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल इस मामले पर आगे की कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि आए दिन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की ओर से इन दिनों ट्रेनों में सख्ती से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में स्टेशन से बर्मीज सुपारी की बड़ी खेप जब्त की गई थी। गत कल चोरी के 45 बाइकों के पार्ट-पुर्जे जब्त किए गए थे।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 8 करोड़ की बर्मीज सुपारी जब्त
