गुवाहाटीः नवरात्र के पूर्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या के दरबार में अभिनेता अनुपम खेर ने पहुंचकर मां के दर्शन किए। अनुपम खेर रविवार को दिन के करीब 9.30 बजे मंदिर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक मदिर परिसर में मां- की पूजा -अर्चना की। सबसे पहले वे मंदिर परिसर स्थित सौभाग्य कुंड पहुंचे, इसके बाद अपने शरीर के शुद्ध कर देवों में अग्रणी बाबा गणेश की अराधना करने के बाद गर्भगृह पहुंचकर उन्होंने माता रानी को चुन्नी, माला व प्रसाद अर्पित कर पूजा- अर्चना कर आशीष मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कामाख्या देवी का दर्शन कर काफी शुकून मिला,अपने परिवार के साथ पूरे देशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि, निरोग के साथ मंगल कामना की। इसके बाद मंदिर प्रबंधन समिति की ओेर से उनका स्वागत किया गया, जिसमें कामाख्या देवालय के बरदलै कवींद्र प्रसाद शर्मा ने असम का पारंपरिक फूलाम गामोछा व माता कामाख्या का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मिली जानकारी के अनुसार अनुपम शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे, वे हवाई यात्रा के दौरान असम की एक खूबसूरत फोटो मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा को ट्वीट के जरिए शेयर की, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।
कामाख्या पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, की पूजा-अर्चना
