गुवाहाटीः रक्तदान के क्षेत्र में विश्व रिकार्डधारी संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव, संस्था के स्थापना दिवस एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर महारक्तदान अभियान (मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव-एमबीडीडी) 17 सितंबर 2022 को आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि देश एवं विदेश में फैली अभातेयुप की 365 शाखाओं में महारक्तदान शिविर का शुभारंभ असम के प्रथम नागरिक महामहिम राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के कर-कमलों से राजभवन में आयोजित रक्तदान शिविर से हुआ। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, उपाध्यक्ष विजय कुमार चोपड़ा, आंचलिक प्रभारी बसंत कुमार सुराणा, अभातेयुप के महामंत्री पवन मांडोत, तेरापंथी सभा, गुवाहाटी के अध्यक्ष एवं एमबीडीडी सलाहकार  बजरंग कुमार सुराणा, महेंद्र कुमार सेठिया, अभातेयुप से राकेश जैन, एमबीडीडी के जोनल प्रभारी आशीष कोचर, असम के प्रभारी  सुनील जमड़, तेयुप के अध्यक्ष  मनीष कुमार सिंघी, उपाध्यक्ष एवं एमबीडीडी प्रोजेक्ट चेयरमैन  रोहित सुराणा, मंत्री  विकास झाबक, सहमंत्री  तरुण बैद, कोषाध्यक्ष  विवेक डागा, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष-मंत्री, तेयुप युवा साथी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है। अभातेयुप का यह महारक्तदान शिविर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर होने से इसमें और चार-चांद लग गया। हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। ज्ञातव्य हो कि तेयुप गुवाहाटी ने 35 रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 999 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इन कैंपों का मुख्य प्रायोजक एटीएमआरएफ था। साथ संस्था के अध्यक्ष विजयसिंह डागा का पूर्ण सहयोग रहा।