गुवाहाटीः लायंस क्लब आफ गुवाहाटी गत 5 वर्षों से आयोजित किए जाने वाले विसर्जन कार्यक्रम को इस वर्ष भी छत्रीबाड़ी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल प्रांगण में आयोजित किया। इसके तहत परित्यक्त अवस्था में सड़कों के किनारे पड़ी विश्वकर्मा की मूर्तियों को ट्रकों में विराजमान कर नदी में विसर्जित किया जाता है। इस अवसर पर दो ट्रकों को आज लायंस आई हॉस्पिटल से रवाना किया गया। जिसमें प्रथम ट्रक को पश्चिम गुवाहाटी के विधायक रमेंद्र नारायण कलिता ने झंडी दिखाकर रवाना किया एवं दूसरे ट्रक को लायंस गुवाहाटी के अध्यक्ष दलजीत सिंह, सचिव अजय पोद्दार और कार्यक्रम संयोजक मानक अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लायंस क्लब गुवाहाटी के सदस्य आनंद अय्यर, विजय साह, रमेश सिकरीया, अशोक गंगवाल, नरेश अग्रवाल एवं कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य में एक संक्षिप्त सम्मान सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें विधायक रमेंद्र नारायण कलिता को प्रशस्ति पत्र एवं फूलाम गामोछा से सम्मानित किया गया। विधायक कलिता ने लायंस की इस पहल सराहना की।