गुवाहाटी : शारदीय दुर्गा पूजा को सुचारू संचालन को लेकर कामरुप (मेट्रो) जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की ओर से आज नगर के जिला पुस्तकालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। दो साल के बाद इस बार कोरोना संक्रमण में कमी आई है, इस कारण इस बार  दुर्गोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ होने का अनुमान है। जिसको देखते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन के अतिरिक्त उपायुक्त कल्पना डेका की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला प्रशासन के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. ध्रुव ज्योति हजारिका और विक्रम छेत्री, उप पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह, यातायात शाखा के उप आरक्षी आयुक्त हिरण्य बर्मन, अग्निशमन आपातकालीन सेवा के उप संचालक नंद सिंह, सहकारी परिवहन आयुक्त गौतम दास के साथ सर्किल ऑफिसर, प्रशासनिक अधिकारी के साथ संबधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हजारिका ने इसके सफल आयोजन को लेकर अगामी 19 सितंबर सोमवार को दिन के 2 बजे से जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन तथा पूजा समितियों के साथ जिला पुस्तकालय में एक और बैठक बुलाई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दुर्गोत्सव को सफल रूप से आयोजन के लिए सभी पूजा कमेटियों को सबंधित पुलिस थाने से अनुमति लेने होगा। जिला में पूजा समिति के प्रतिनिधियों व सदस्यों के साथ पूजा आयोजन में सहयोग करने का आह्वान किया। प्रशासन द्वारा जारी  दिशा-निर्देशों की व्याख्या की और सभी पूजा उत्सव समितियों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया।