गुवाहाटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सितंबर से आगामी दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी और इसके तहत वह रक्तदान शिविर लगाएगी, स्वच्छता अभियान चलाएगी तथा विविधता में एकता उत्सव मनाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेवा पखवाड़े के लिए पार्टी के विस्तृत कार्यक्रमों तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन से लेकर महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य गरीबों, शोषितों, वंचितों तक पहुंच सुनिश्चित करना और उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है। प्रदेशाध्यक्ष कलिता ने कहा कि इस अभियान के तहत भाजपा के 45 लाख कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में विविधता में एकता उत्सव मनाएंगे और एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश देंगे। कलिता ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्वशर्मा, राज्य सरकार में भाजपा के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारी सहित भाजपा के 45 लाख कार्यकर्ता सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए स्थानीय उत्पादकों, व्यवसायियों को उत्साहित और सम्मानित करने के लिए जिला और मंडल स्तर के पार्टी के पदाधिकारी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस दौरान जिलास्तर पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और टीबी रोगियों के एक साल के इलाज के लिए मरीजों की सूची तैयार करने व उनके पोषण कर्तव्यों को भी दो अक्तूबर को लागू करेंगे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के महासचिव दीप्लू रंजन शर्मा, राज्यसभा सांसद तथा सीएम के राजनीतिक सचिव पवित्र मार्घेरिटा व प्रदेश भाजपा के मीडिया विभाग के संयोजक देवान ध्रूवज्योति मरल भी शामिल थे।
मोदी के जन्मदिन पर 17 से दो अक्तूबर तक भाजपा आयोजित करेगी सेवा पखवाड़ा
