कोकराझाड़ः सालाकाटी पुलिस चौकी अंतर्गत काउनिया भाषा प्राथमिक विद्यालय में आज डिस्टि्रक्ट वाटर सेनिटेशन मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की ओर से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग की ओर से आई बीआरसीसी सीमा दास ने लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभ और सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर व स्कूल परिचालन समिति के सदस्यों ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि समाज और देश को स्वच्छ रखा जा सके। इस दौरान काउनिया भाषा गांव के गांवबुढ़ा सहित कई समाज सेवक भी उपस्थित थे।