होजाईः होजाई गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। उक्त समारोह की  अध्यक्षता  हिंदी विभाग के अध्यक्ष काशीनाथ चौहान, उद्देश्य व्याख्या विभाग के सहायक अध्यापक शंकर वर्मा तथा संचालन हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक डॉ. राजेन सिंह ने किया। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नागेश्वर यादव उपस्थित थे। उन्होंने भारत में अनेक भाषाओं के होने के बावजूद भारत की राष्ट्रभाषा नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। समारोह में डॉ. राजेन सिंह चौहान द्वारा लिखित आलोचनात्मक पुस्तक आचार्य रामचंद्र शुक्ल की आलोचना दृष्टि : एक मूल्यांकन का विमोचन मुख्य अतिथि, होजाई गर्ल्स कॉलेज के उपाध्यक्ष एवं गर्ल्स कॉलेज के अध्यापक मंडली ने किया। इस अवसर पर कविता आवृत्ति, तत्कालिक वक्तृता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सविता चौहान, तत्कालिक वक्तृता में संगीता चौहान, कविता आवृत्ति में नेहा प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह की संपन्न हुआ।