बरपेटा रोडः बरपेटा रोड गणेश लाल चौधरी कॉलेज में मान र्निनायक कोष के उद्योग में मानसिक रोग पर एक वक्तृतानुष्ठान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मानसिक रोग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयंत दास मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान के दिनों में संपूर्ण विश्व में लोगों में मानसिक अशांति, मानसिकता विकारग्रस्तता बढ़ रही है, जिसके कारण दिनोदिन मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि विश्व में प्रति 40 सेकेंड में एक न एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहै है और उसी समय बीस लोग आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों में विश्वास नहीं होना, हिंसा एक-एक परिवारों की अलग अलग समस्या लडाई, झगड़ा के कारण ऐसी घटना होने का उन्होंने मत व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि हमें समाज में एक सुस्वास्थ्य वातावरण लाना होगा। सिर्फ शारीरिक भाव से स्वस्थ्य होने से ही काम नहीं चलेगा मानसिक भाव से भी मजबूत होना होगा। वहीं उक्त अनुष्ठान के शुभारंभ में महिला कोष की अध्यापिका जुतिका तालुकदार ने वक्तव्य प्रदान किया और स्वागत भाषण अध्यक्षा डॉ. जया विश्वास कुंडू ने दिया। इसके साथ ही उक्त अनुष्ठान में प्रज्ञा नामक स्मारिका का विमोचन गुवाहाटी के राधागोविंद महाविद्यालय की सहयोगी अध्यापिका डॉ. लिपिका तालुकदार ने किया।