सिलचरः समणी निर्देशिका मधुरप्रज्ञा जी के नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण व मंगल उद्बोधन के साथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख सेठिया व उनके प्रतिनिधियों की सिलचर संगठन यात्रा की संगोष्ठी का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। इस दौरान संस्था शिरोमणि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख सेठिया ने अपने ओजस्वी व प्रेरणादायक उद्बोधन में महासभा द्वारा संचालित विभिन्न प्रवर्तियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान महासभा के उपाध्यक्ष व ईस्टर्न जोन के पदाधिकारी प्रभारी नेमचंद बैद, उपाध्यक्ष व विधि प्रकोष्ठ के सलाहकार विजय कुमार चोपड़ा, आंचलिक प्रभारी वसंत कुमार सुराणा ने अपने-अपने विषयों पर सदन को जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे से भी ज्यादा चला। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सिलचर सभा के अध्यक्ष रतनलाल मरोठी व करीमगंज सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार गंग ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपनी-अपनी बात रखी। मालूम हो कि उक्त संगोष्ठी में सिलचर के अलावा करीमगंज, लखीपुर, फुलरतल, पैलापूल, जयपुर, घाड़मुड़ा, दुलभचेरा, काबूगंज आदि विभिन्न स्थानों से भी श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभा अभिजीत गोटानी की अद्भुत प्रतिभा का परिचय कराया गया। इस अवसर पर सबके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन महासभा के कार्यसमिति सदस्य व सिलचर सभा के मंत्री तोलाराम गुलगुलिया ने किया।