गुवाहाटी : देवशिल्प बाबा विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव से शनिवार को होगी, जिसको लेकर नगर में व्यापक तैयारी हो रही है।  दो साल बाद बड़े पैमाने पर विश्वकर्मा पूजा होगी, जिसको लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह दिख रहा है तथा बाजार भी सज गए हैं। कालीपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के साथ कल-कारखानों, गैराज, यंत्र चालित दुकानों, निर्माण स्थल आदि पर पूजा होगी। जिसको लेकर बाजारों मे रंग-बिरंगे फूल, पत्तीवाले माला, विश्वकर्मा की फ्रेमिंग वाला फोटो के साथ विद्युत रोशनी से दुकाने सज गई है, जहां आज नगरवासी अपने जरूरत के हिसाब से खरीददारी भी करते दिखे, परंतु शुक्रवार को नगर के बाजारों में खरीददारी की अधिक भीड़ होगी। बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। नगर के कई मूर्तिकारों के दुकानों पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा पूरी तरह बनकर तैयार है। वहीं मूर्तिकार ग्राहकों के खरीददारी का इंतजार है। नगर के पानबाजार स्थित लखी शिल्पालय, लाचित नगर, विष्णुपुर, मालीगांव के साथ अन्य अंचलों में विश्वकर्मा बाबा की छोटी-बड़ी तथा विभिन्न प्रकार की मूर्तिया राहगीरों को आकर्षित कर रही है।  वहीं कई दुकानदारों का कहना है कि गत दो साल के कोरोना के चलते मूर्ति निर्माण का काम काफी बाधित हुआ। परंतु इस बार आशा की किरण जगी है, फिलहाल विश्वकर्मा का  मूर्ति निर्माण का काम 20 से 30 प्रतिशत बढ़ा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि गत वर्षों के नुकसान की कुछेक भरपाई हो पाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पानबाजार के कॉलेज हॉस्टल रोड के कई दुकानों पर 200 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की प्रतिमा बनाई गई है। वहीं लाचित नगर के विभिन्न दुकानों पर 100 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। इस मौके पर आज नगर के कल-कारखानों के साथ ही यांत्रिकी वस्तुओं की दुकानों में जम कर अंतिम सफाई हुई, साथ ही रंग-रोगन का काम अंतिम दौर में चल रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को अतिम रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं नगरवासी अपने पंडाल के साथ पूजा होनेवाले दुकानों पर व्यापक तैयारी चल रही है।