गुवाहाटी/दिसपुर : गुवाहाटी महानगर के दिसपुर इलाके में आज वृहस्पतिवार को पैसे डबल करने का लालच देकर जाल में फांसने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपियों से नकली नोट छापने की मशीन भी जब्त की गई। मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन मध्य प्रदेश की एक दंपति से गुवाहाटी के दो युवकों सैफुल इस्लाम व पीआर हुसैन से जान-पहचान हुई थी,जिन्होंने उक्त दंपति को पैसे डबल करने का लालच दिया था। दोनों युवका की बातों में आकर उक्त दंपति गुवाहाटी आ पहुंचा, जिसकेबाद नगर के छह माइल स्थित रहमान अस्पताल के पास एक उबर वाहन में दंपति ने दोनों युवकों को 10 लाख रुपए सौंपे जिसे 40 लाख करने का वादा किया गया था, वही दोनों युवकों ने निर्धारित समय पर एक बैग में भरकर पैसे वापस कर दिए, जिसे खोलने पर ऊपर के नोट में 10 हजार रुपए मौजूद थे तथा बाकी सभी में कागज भर दिए गए थे। इस घटना के तुरंत बाद दंपति ने दिसपुर पुलिस में एक मामला दर्ज कराया तथा दिए गए वाहन के पंजीकृृत नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने निशांत मेंशन नामक एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उक्त फ्लैट से नकली नोट छापने की एक मशीन भी जब्त की गई है। पुलिस की माने तो गत तीन महीने पूर्व दोनों आरोपियों ने इस फ्लैट को किराए पर लिया था जहां से नकली नोट छापने का कारोबार चलाने के साथ ही अन्य विभिन्न गैर-कानूनी कार्यों को अंजाम दिया जाता था। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पैसे डबल करने के जाल में फंसा मध्य प्रदेश कादंपति, दो आरोपी गिरफ्तार
