सिलचरः लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने शिलांगपट्टी एप्लाइड हिंदी सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय महोत्सव हिंदी दिवस मनाया। समारोह की अध्यक्षता क्लब वैली की प्रथम उपाध्यक्ष श्रीमती तनुश्री भट्टाचार्य ने की। इस दौरान मुख्य वक्ता हिंदी शिक्षाविद् सुश्री रीता सिंह यादव ने हिंदी दिवस के महत्व और इसकी उत्पत्ति पर प्रकाश डाला। वहीं अन्य वक्ताओं में स्कूल के प्राचार्य दिव्यांदु डे, क्लब वैली सचिव संजीव राय और अन्य शामिल थे। इस वर्ष क्लब वैली बराक ने वैली के एकमात्र हिंदी दैनिक प्रेरणा भारती को सम्मानित किया और संपादक श्रीमती सीमा कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया। इससे पहले इटखोला हिंदी पाठशाला और एप्लाइड हिंदी माध्यमिक विद्यालय में हिंदी पाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई और प्रत्येक स्कूल से पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।  इसके अलावा युवा-कवि चंद्र कुमार ग्वाला ने दो स्व-रचित कविताओं का पाठ किया जो एक बड़ी जानदार थीं। कई छात्रों ने कविताएं पढ़ीं और कई ने गायन किया। इस दौरान क्लब वैली के कोषाध्यक्ष कौशिकपाद भट्टाचार्य, चंद्रावती राय, डॉ. दीपांजन देव, जुबैर इनाम, अभिजीत भट्टाचार्य, मार्गदर्शक लायन सखी भट्टाचार्य और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की मेजबान प्रोजेक्ट चेयरपर्सन बंदिता त्रिवेदी राय ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।