नगांवः कार्बी आंग्लांग जिले के हामरेन जेल परिसर में हाल ही में एक मेडिकल एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन, असम के अंतर्गत और इंडियन योगा कल्चर योगा थेरेपी सेंटर, मालीगांव (गुवाहाटी) की ओर से आयोजित इस शिविर में सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। इस शिविर में डॉ. तापस कलिता, लैब टेक्नीशियन ज्योति हजारिका, काजेक हांसेपी (एएनएम), एस श्याम, सहायक जेलर पीएन होजाई, योग प्रशिक्षक द्वय कुमुद नाथ व टीका देवी तथा राजेश हरीजन ने भाग लिया। वहीं स्थानीय जागरूक लोगों ने उक्त निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया और भविष्य में ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन से आह्वान किया।