नगांवः नगांव सदर निर्वाचन क्षेत्र के कई संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में चेक वितरण किया गया। इस दौरान नगांव आवर्त भवन में चेक वितरण समारोह आयोजित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सदर विधायक रूपक शर्मा ने अपने विधायक कोष से सेनचुवा क्षेत्रीय कला केंद्र, कमारगांव, मोतीराम बोरा हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, नगांव प्रेस क्लब, किसलय सांस्कृतिक समूह, शंकरगुरु लाइब्रेरी कल्चरल स्क्वायर, जलमय गांव जेबी स्कूल, सुरभि लाइब्रेरी एंड यूथ एसोसिएशन, शंकरी कला और संस्कृति विकास केंद्र, बालीगांव, नोनोई, उड़िया गांव बुढ़ानामघर, शहीद मनबर नाथ मेमोरियल सोसायटी आदि विभिन्न संगठनों के बीच चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर नगांव सदर विधायक रूपक शर्मा ने कहा कि आशा करता हूं कि विधायक निधि से आवंटित राशि से संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार आएगा। वहीं चेक प्राप्त करने वाले सभी संस्थानों ने विधायक व सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।