लमडिंगः लमडिंग पुलिस द्वारा बर्मीज सुपारी जब्त किए जाने की घटना को लेकर इलाके के लोगों में सनसनी व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लमडिंग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत रात तलाशी अभियान चलाया। उक्त अभियान के दौरान पुलिस ने लमडिंग में भारी मात्रा में संदिग्ध बर्मीज सुपारी जब्त की। पुलिस ने हैलाकांदी से जमुनामुख ले जाते समय लमडिंग के राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एएस-02 एसी-5218 नंबर के 407 वाहन से सुपारी जब्त की। उक्त 1050 किलोग्राम सुपारी 70 बोरियों में थी जो ट्रक में धान की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस ने सुपारी सहित वाहन को जब्त करने के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लमडिंग थाना प्रभारी चंदन ज्योति बोरा ने बताया कि जब्त की गई सुपारी का बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए आंका गया है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। मालूम हो कि राज्य में सुपारी माफिया बर्मीज सुपारी का धंधा अब रेल के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से भी कर रहे हैं। तस्कर हर दिन तस्करी में नए-नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं। दूसरी ओर इलाके के जागरूक लोगों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए तस्करी धंधे से जुड़े लोगों को कठोर सजा दिलवाने की मांग की है।