गुवाहाटीः राष्ट्रीय शिक्षा सदन प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) मध्य गुवाहाटी शाखा ने हिंदी दिवस मनाया। बच्चों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक किया गया। अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर बच्चों को हिंदी दिवस के महत्व के बारे में समझाया। बच्चों के बीच कविता, दोहे, स्पीच आदि प्रतियोगिता भी रखी गई। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया एवम उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।
अभामामस मध्य गुवाहाटी ने मनाया हिंदी दिवस
