गुवाहाटीः लायंस क्लब आफ गुवाहाटी अर्पण ने मातृत्व भाव से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई संस्थानों में भोजन वितरण का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की निष्काम भाव से सेवा करना है। इस वर्ष भी सोलह दिवसीय कार्यक्रम में अब तक पांच दिनों में एक आहार दिल से के तहत करीब 1500 लोगों की भोजन करा चुकी है। 16 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम एक उत्सव की तरह मनाती हैं। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, शीतला मंदिर, बी. बरुवा कैंसर हॉस्पिटल आदि जगहों पर अपनी निःस्वार्थ सेवा दे रही है। कार्यक्रम संयोजिका किरण तापड़िया व रितु सरावगी, सीता गोयनका, दिव्या अग्रवाल, सरिता मोर, अध्यक्ष मंजु चौधरी,सचिव मधु पटवारी, गौरी अग्रवाल, किरण गोयल,सुधा जिंदल आदि के सहयोग से मरीजों के संग आए परिजनों को भी लाभ मिल रहा है।