गुवाहाटीः पूर्वोत्तर का प्रमुख वाणिज्य केंद्र फैंसी बाजार इन दिनों अवैध फुटपथिया व्यापारियों के कब्जे में है। वैसे तो फैंसी बाजार के प्रायःसभी सड़कों कीे हालत अमूमन एक जैसी है। विशेषकर हेम बरूवा (एचबी )रोड पर कमारपट्टी खूबचंद से लेकर सिख मंदिर तक तथा एचआरसीबी रोड चौरहे तक के फुटपाथों पर अवैध रूप से फुटपथिया दुकानदारों का अतिक्रमण है। इससे फुटपाथ से गुजरने वाले आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं इससे जाम की समस्या के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को भी समस्याएं होती हैं। साथ ही बाजार करने आए खरीददारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसको लेकर एचबी रोड के ऑल शॉप ओनर्स (कमारपट्टी खूबचंद से लेकर सिख मंदिर तक) ने संबंधित विषय को लेकर गत दिनों गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के कमिश्नर को एक शिकायत पत्र दिया था। साथ ही इसकी प्रति स्थानीय विधायक, गुवाहाटी कामरुप (मेट्रो) के पुलिस कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर व पान बाजर पुलिस थाना के प्रभारी को भी दिया था। एचबी रोड स्थित कमारपट्टी खूबचंद से लेकर सिख मंदिर के कई स्थायी दुकानदारों का आरोप है कि इन फुटपथिया दुकानों को स्थानीय विधायक, पुलिस प्रशासन तथा जीएमसी का आशीर्वाद है, जिसके कारण इस अंचल में आए दिन फुटपथिया व्यापारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जबकि संबंधित विभाग मूक दर्शक बने हुए है। एचबी रोड के ऑल शॉप ओनर्स का कहना है कि हम दुकानदारों के पास जीएमसी द्वारा व्यापार चलाने के लिए अनुज्ञा पत्र है, इसके साथ ही जीएमसी तथा बिक्री व आयकर भी विभाग को चुकाते हैं। वहीं अवैध  फुटपथिया दुकानदारों के पास न ही व्यापार करने के लिए जीएमसी से अनुमति है न ही बिक्री व आयकर देते हैं। उनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि उन्हें किसी का सह है। इसके बाद भी हमें विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमारी दुकानों के सामने कई दर्जन हॉकर फुटपाथ को दखल कर अपना व्यापार कर रहे हैं, जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। साथ ही दुपहिया तथा चार पहिया वाहनों को गंतव्य पर जाने में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही सड़क के फुटपाथ पर बाजार लगाए ये हॉकर दुकानों से खरीददारी करने के लिए आए ग्राहकों पर फब्तियां कसते हैं। इसके साथ ही नोटिस में यह भी आया है कि दुकान में खरीददारी करने आए ग्राहकों से कुछेक युवा पर्स की छिनताई करते हैं तथा कुछ तो पर्स चोरी कर ले भागते हैं।