बरपेटा रोडः बाक्सा जिला पुलिस को बरपेटा रोड के समीप लुवागुर में नकली लॉटरी चलाने वाले एक बड़े चक्र को ध्वस्त करने में सफलता मिली। बरपेटा रोड के पश्चिम लुवागुर के शिव मंदिर की सहायता के नाम पर यह गिरोह नक्कली लॉटरी बेचकर लोगों से लाखों रुपए संग्रह किया था। गत 11 सितंबर की रात उन लोगों को लॉटरी खेल करवाना था। एक लाख 25 हजार पांच सौ के सौ रुपए का टिकट बेचकर करोड़ों रुपए संग्रह किया। फिर भी किसी तरह का कोई भी उपहार प्रदर्शन नहीं किया, जिससे लोगों को संदेह हुआ और लोगों ने पूरी घटना से सिमलागुड़ी पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस मौके पर उपस्थित होकर इस लॉटरी से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर सिमलागुड़ी चौकी ले गई। पुलिस छानबीन जारी रखे हुए है। इस संदर्भ में आज शालबाड़ी महकमा पुलिस अधिकारी समीरन वैश्य एक पत्रकार सम्मेलन में घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर झूठा लाटरी खेल आयोजित कर लोगों से रुपए ऐंठता आया है। पुलिस फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें निरंजन सुत्रधर, प्रदीप बर्मण, मंजित कर्मकार, प्रांजल दास, शिवु दास और विष्णु अधिकारी शामिल हैं। मालूम हो कि विष्णु अधिकारी बरपेटा रोड से टीटीएन सत्य संवाद नामक एक पोटल का एडमीन है। पुलिस ने इनके विरुद्ध 119/2022 नं. का मामला दायर कर आदालत भेज दिया।