दिसपुर : कामरूप ग्रामीण जिले के बोको इलाके में हुई एक तरफ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बोको के सिंगरा के समीप शालनी में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (एएस-01एफए-7018) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान तरुण राजवंशी के रूप में की गई है, जो छयगांव के चौधरी घाट नेपाली पाड़ा का रहने वाला था। गंभीर रूप से घायल युवती गरीमा राभा बोको खानापाड़ा की रहने वाली बताई गई है। युवती को गंभीर अवस्था में चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है। दुर्घटना इतना जबर्दस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।