सिलचरः दिगंबर जैन समाज सिलचर का दशलक्षण पर्व 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाया गया। इसमें दश धर्मो - उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आकिंचन्य तथा उत्तम ब्रह्मचर्य की पूजा, उपदेश व प्रवचन जैन मंदिर, मेहेरपुर में संपन्न हुआ। प्रतिदिन  शाम को आरती, प्रतिक्रमण, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बाहर से पंडित व कलाकार आए थे। स्थानीय लोगों द्वारा भी भजन, नृत्य व अन्य कार्यक्रम हुए। दशलक्षण महापर्व में अधिक संख्या में लोग व्रत करते हैं। इस वर्ष श्रीमती संगीता वाकलीवाल धर्म पत्नी प्रमोद कुमार वाकलीवाल ने सोलह कारण के सोलह दिन के उपवास किए एवं चार लोगों ने दशलक्षण व्रत किए, जिसमें समाज सेवी महावीर प्रसाद जैन की पुत्रवधु श्रीमती सोनम सेठी धर्म पत्नी अभिषेक सेठी, नरेश कुमार कासलीवाल की पुत्र वधू श्रीमती नीलू कासलीवाल धर्म पत्नी हर्ष कासलीवाल, नरेश कुमार वज की प्रथम पुत्री समीक्षा वज और रितेश कुमार बगड़ा के सुपुत्र ऋषि बगड़ा शामिल हैं। क्षमावाणी के अवसर पर समाज के बुजर्गों एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।