बाइहाटा चारालीः कामरूप जिले के बाइहाटा चाराली के समीपवर्ती उत्तर गुवाहाटी राजस्व क्षेत्रांतर्गत लेंगा और फुलुंग चापरी की सरकारी जमीन पर अवैध दखलदारियों को हटाने की प्रशासन ने तैयारी छेड़ दी है। कामरूप जिला प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन को अवैध दखलदारियों से मुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उत्तर गुवाहाटी राजस्व क्षेत्र कार्यालय से नोटिस मिलने के बाद संदिग्ध लोगों ने इलाके को खाली करने की भी तैयारी की है। कामरूप जिला प्रशासन की ओर से फुलुंग और लेंगा चापरी में दो हजार बीघा जमीन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तरी गुवाहाटी राजस्व क्षेत्र के राजस्व क्षेत्र अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित और मुहरबंद नोटिस में कब्जाधारियों को 15 सितंबर तक खाली करने का आदेश दिया गया था। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओ््र से दरंग जिले में सरकारी जमीन खाली करने के बाद से संदिग्ध कथित तौर पर लेंगा भांगबाड़ी चापरी में शरण ले रहे थे। स्थानीय जागरूक लोगों का कहना है कि उत्तरी गुवाहाटी राजस्व सर्कल के अंतर्गत कई गांवों के कई लोग हैं जिन्होंने संदिग्धों को जमीन किराए पर दी है। ये वही हैं जो किसानों की आड़ में संदिग्ध लोगों को जमीन किराए पर देकर सालाना हजारों रुपए कमा रहे हैं। इन लोगों को अपने फायदे के लिए चर-चापरियों में बसाया गया है। लेकिन प्रशासन ने बेदखली के लिए कई नोटिस जारी किए हैं, लेकिन आज तक इन्हें हटाया नहीं जा सका है। इस बीच ये तथाकथित जमींदार चापरियों के पूंजीहीन किसानों को ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देकर अपना गोरखधंधा चलाते आ रहे हैं। कामरूप प्रशासन के नोटिस के बाद जिन किसानों ने अपनी खेती की जमीन तैयार की और वे तथाकथित जमींदारों से पहले ही कर्ज ले चुके हैं, अब वे संकट में हैं। कुरुवा में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी खेती की जमीन संदिग्ध लोगों को बेच दी है। कई कारण हैं कि कुरुवा में किसानों ने उद्योग में काम करने के लिए अपनी जमीन किराए पर या बेच दी है।
अतिक्रमणकारियों से भूमि मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू
