गुवाहाटीः वन बंधु परिषद की महिला इकाई गुवाहाटी महिला समिति के एकल अभियान के अंतर्गत नारी में शक्ति, समृद्धि और स्वाभिमान के साथ धन संचय के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक आशा और जिज्ञासा उत्पन्न करने की कोशिश में उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं निजी धन संचय तथा वृद्धि के तौर तरीकों के बारे में अपने बलबूते पर कुछ सीख सकें। यह कार्यक्रम सेपीइंट नामक फाइनेंसियल कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के तहत चेयर पर्सन बबिता सिंह की पहल पर आयोजित किया गया था। जिसमें वन बंधु परिषद की महिला समिति ने सक्रिय रूप से भाग लिया। महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी महिला समिति की सदस्या तथा जोनल चेयर पर्सन उमा देवड़ा, जोनल सचिव ललिता जैन, गुवाहाटी महिला समिति अध्यक्ष रिता अग्रवाल के साथ 30 और सदस्याओं की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अन्य कई संस्थाओं की महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुई। इस दौरान एकल के कार्यक्रमों की फिल्म दिखा कर एकल के कार्यों से लोगों को अवगत कराया गया। जिसकी सभी ने सराहना की। कुछ महिलाओं ने और अधिक जानने की इच्छा भी जताई और कुछ महिला ने एकल से जुड़ने का भी आग्रह किया।
गुवाहाटी महिला समिति की स्वावलंबन की उड़ान
