गुवाहाटीः आठगांव हल्दी गली के सामने फुटपाथ के बगल में बना हुआ बड़ा सा गड्ढा कई तरह से खतरे को आमंत्रण दे रहा है। इसी गड्ढे के सामने हल्दीगली, कुमार पाड़ा,टोकोबाड़ी व शराबभट्टी का रास्ता जुड़ा है। इन पांच ओर से आने वाले वाहनों के लिए यह गड्ढा खतरे का निशान है । गड्ढा इतना बड़ा है कि आठगांव के लोग इसे कूड़ेदान के रूप में भी व्यवहार करने लग गए हैं। जिसके चलते गड्ढे में से कूड़े कचरे को उठाने में जीएमसी की गाड़ियां भी परहेज करती हैं। परिणाम स्वरूप गड्ढे में जमा हुआ कचरा कभी-कभी तो दुर्गंध देने लगता है। आठगांव में अक्सर जाम की भयंकर समस्या रहती है। अतः छोटे वाहनों को जाम के बाहर निकलने के प्रयास में इस गड्ढों का भी सामना करना पड़ता है। थोड़ी सी असावधानी से दुपहिया वाहन के गड्ढे में गिरने की पूरी संभावना रहती है। गड्ढे को जानबूझकर नहीं बनाया गया है बल्कि स्वतः ही बना हुआ कृृत्रिम गड्ढा है। जिसका आकार काफी बड़ा है। एक छोटी चार पहिया वाहन इस गड्ढे में आराम से समा सकती है। आठगांव डेवलपमेंट कमेटी का भी इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। स्थानीय बाशिंदे एवं आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस गड्ढे को कूड़ेदान के रूप में एक वरदान ही मान रहे हैं। मगर यह वरदान कब अभिशाप में बदल जाए इसकी आशंका बनी रहती है।