गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने वन डिस्टिक वन एक्टिविटी के तहत उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपहार के साथ उत्सव मनाने की नई परंपरा शुरू की गई। आज के कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका के नेतृत्व में गण सारथी ओल्ड ऐज होम, नूनमाटी में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में मेखला, चादर, साड़ी, शर्ट आदि उपहार स्वरूप भेंट किए गए तथा क्लब के सदस्य भगवती प्रसाद खेमका और रचना चांडक का जन्मदिन भी मनाया गया। गण सारथी ओल्ड एज होम की तरफ से प्रियंका ने क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका को जापी पहनाकर सम्मान किया एवं वहां के वासिंदों ने इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को फूलाम गामोछा पहनाया और आशीर्वाद दिया। क्लब के प्रवक्ता रतन खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सदस्य बीपी खेमका, विशाल चांडक, प्रेम अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।