दिसपुरः गुवाहाटी महानगर की वशिष्ठ थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस आउटपोस्ट की टीम ने कोयला से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप से मेघालय से अन्य राज्य में भेजे जा रहे कोयला से लदे दो ट्रकों (डब्ल्यू बी- 59 सी-8876और डब्ल्यू बी-65 डी- 0815 को जब्त किया गया है। दोनों ट्रकों में अवैध तरीके से बिना दस्तावेज के कोयले की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में दोनों ट्रकों के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने तीनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दोनों ट्रकों के जब्त होने से यह बात साफ हो गई कि अवैध तरीके से मेघालय से अन्य राज्यों तक असम होते हुए कोयला की तस्करी की जा रही है।
जोराबाट में कोयला से लदे दो ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार
