सिलचरः श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा अशोक कुमार बगङिया अगरतला द्वारा पूर्णिमा के दिन लगाया गया, जिसमें सैंकड़ों भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। श्री नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के महासचिव विकास सारदा ने बताया कि श्री बगङिया ने श्याम बाबा मंदिर में नृसिंह अखाड़ा मंदिर के निर्माण कार्य के लिए एक बङी राशि दान की जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। श्री श्याम भक्त मंडल के संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि अशोक कुमार बगङिया श्याम बाबा मंदिर एवं भंडारा में विशेष भक्त के रूप में सदैव वृहद हस्त दान करते हैं। मालूम हो कि उक्त भंडारा में मोहिनी अग्रवाल, रिपुम चौधरी बिजित नाथ, रोहित साह अमल तिवारी अजीत कुमार पटेल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सेवा प्रदान की। इस दौरान गिरजा शंकर अग्रवाल ने उनका आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि महीने में हर पूर्णिमा को भंडारा तथा एकादशी को कीर्तन के अलावा श्याम बाबा मंदिर में विशेष कार्यक्रम तथा अन्य धार्मिक आयोजन भी किया जाता है।