नगांवः नगांव में बढ़ते ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य से आज नगांव में कांग्रेस एनएसयूआई तथा गौरव गोगोई फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एंट्री ड्रग्स दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भारी तादाद में लोगों ने शामिल होकर ड्रग्स विरोधी क्रिया-कलापों को बंद करने की जागरूकता फैलाई। इसमें सांसद गौरव गोगोई, बटद्रवा के विधायक शिवामनी बोरा तथा कई गणमान्य कांग्रेसी नेता शामिल होकर पांच किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया। इस दौड़ का उद्देश्य था कि भावी युवा पीढ़ियों को ड्रग्स जैसे जानलेवा पदार्थों के सेवन से बचने के लिए खेल और दौड़ की अहमियत को बताना। इस दौरान सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य स्तर पर किया जाएगा और इसका यही उद्देश्य है कि ड्रग्स मुक्त असम बनाना। उन्होंने कहा कि एंट्री ड्रग्स दौड़ के माध्यम यह संदेश फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि ड्रग्स छोड़ो और खेल पकड़ो। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के साथ ही विशेषकर नगांव में ड्रग्स का गोरखधंधा धड़ल्ले से बढ़ रहा है, जो भावी युवा पीढ़ियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसलिए भावी युवा पीढ़ियों को ड्रग्स के चंगुल से बचाने के लिए हमलोगों ने यह अभियान चलाया है, जिससे खेल और दौड़ के प्रति युवा पीढ़ी की दिलचस्पी बढ़ सके और बुरे लत से दूर हो सकें।