तेजपुरः स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में रौटरी क्लब ऑफ तेजपुर ने करीब 25 शिक्षकों को सम्मानित किया। इसमें विशेष अतिथि के तौर पर दरंग कॉलेज के प्रिंसीपल पलाशमणि सैकिया थे, उनका सम्मान क्लब अध्यक्ष मुकुल बोथरा ने किया। मंच संचालन क्लब सदस्य नवदल शर्मा ने किया। सभी शिक्षकों व विशेष अतिथियों ने क्लब के इस सम्मान समारोह की प्रसंशा की व आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए क्लब के अध्यक्ष से अनुरोध किया। अंत में इस कार्यक्रम के संयोजक मानस टीबङेवाल ने सभी को धन्यवाद दिया। यह विज्ञप्ति क्लब सचिव रत्नदल शर्मा ने दी।