जागीरोडः असम सरकार के मुख्य सचिव पवन कुमार बरठाकुर ने कल सुबह मोरीगांव जिला उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव जल जीवन मिशन योजना की प्रगति, प्रस्तावित मोरीगांव मेडिकल कॉलेज, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का पूर्ण उन्मूलन, धान खरीदारी, एक देश एक राशन कार्ड, फसल बीमा, कृषि जल आपूर्ति तथा मत्स्य उत्पादन में वृद्धि का जायजा लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर आदि लगभग सभी विभागों में प्रमुख योजनाओं की प्रगति का भी मूल्यांकन किया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा, पुलिस अधीक्षक अपर्णा नटराजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षितिज पेगू, अतिरिक्त आयुक्त गर्गमोहन दास, अरुंधति नरह मिपुन, आदित्य गोगोई, चुनाव अधिकारी, सहायक आयुक्त, क्षेत्रीय विकास अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल थे।