गुवाहाटीः  जीएलपी सोशल सर्किल की ओर से पितृ पक्ष के मौके पर पूर्वजों की आत्मा की शांति  एवं मोक्ष्य प्राप्ति के लिए 16 दिवसीय भागवत पाठ एवं नारायण सेवा चल रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को भागवताचार्य पं.गोपाल काफ्ले ने  भागवत पाठ, गीता पाठ के साथ गजेंद्र मोक्ष्य का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भागवत का मंगलाचरण ही भागवत का सार है। नारद जी की प्रेरणा से ही वेद व्यास ने भागवत की रचना की। इसी भागवत को वेद व्यास ने अपने पुत्र शुकदेव को सुनाया। इसके साथ ही शुकदेव जी ने परीक्षित महाराज को यह कथा सुनाई। इसी प्रकार से शिष्य के बाद शिष्य परंपरानुसार भागवत कथा का वाचन होता रहा जो आज भी हो रहा है। उनका कहना है कि कल्पवृक्ष का यह फल परिपक्व फल है जिसका आनंद हर किसी को लेना चाहिए।  भागवत पाठ के बाद भक्तों के बीच  प्रसाद वितरण किया गया। मालूम हो कि इस कार्यक्रम में यूएनएल अग्रवाला, एनबी परिवार व सुधीर सिकरिया (क्रिश्चियन बस्ती) ने सहयोग प्रदान किया है। इस महती कार्य में सहयोग करनावाले धर्मपरायण व समाजसेवी व्यक्ति  सर्किल के महामंत्री अशोक अग्रवाल (भूत) (86387-05355/98640-62668), कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अजय अग्रवाल (91010-92741), दीपक पोद्दार (94351-40024), दिलीप जालान (99540-24540), मनीष अग्रवाल (98540-65060)एवं भूतनाथ कार्यालय के प्रबंधक बीएन पाठक (94350-47046) से संपर्क कर सकते है।