गुवाहाटी : अंतर्राष्ट्रीय संबंद्धता प्राप्त तथा भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की असम प्रदेश इकाई परिषद् की एक बैठक हुई। नगर के पान बाजार स्थित राज्य परिषद बैठक में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स में राज्य इकाई के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इस कार्यक्रम में परिषद सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ अतुल कुमार की उपस्थिति मे ंराज्य इकाई के अध्यक्ष प्रदीप डेका तथा सचिव जितेंद्र चौधरी को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारिणी के अधिकारियों का चयन, चुनाव, मनोनयन, नियुक्ति एवं पदभार प्रदान किया गया। परिषद् की बैठक में राज्य के सभी जिलों से आए हुए सदस्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. अतुल कुमार ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पर अपन विस्तार पूर्वक विचार रखा। साथ ही कहा कि भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन 1928 में संस्थापित संस्था ने हिंदुस्तानी बच्चों को स्काउटिंग शिक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया था। देश भर में चलाए जा रहे स्काउटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था 32 लाख बच्चों से अधिक को प्रति वर्ष प्रशिक्षित कर रही है। असम में भी सुदृढ़ तरीके से स्काउटिंग शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम को आरंभ करने के लिए अधिकतर जिलेवार समितियों का गठन हो चुका है।
हिंदुस्तान स्काउट्स की असम प्रदेश कमेटी गठित
