गुवाहाटी : पारीक युवक परिषद, गुवाहाटी एवं आईसीआईसीआई प्रेडूसियल म्युचुअल फंड के सयुंक्त तत्वावधान में वित्तीय जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पारीक युवक परिषद के सदस्यों के साथ आईसीआईसीआई प्रेडूसियल म्युचुअल फंड के मरनाल कांती नायक, गीताजंली डेका एव दीप राय भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पारीक युवक परिषद के कार्यक्रम संयोजक मुकेश शर्मा एव सचिव रतन पारीक ने वरिष्ठ सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य वक्ता मरनाल कांती नायक ने उपस्थित सदस्यों को सरल भाषा में वित्तीय जागरूकता के महत्व को समझाते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ उपयोगी सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में पारीक सभा के अध्यक्ष मदन पारीक, सचिव दिनेश पारीक,वरिष्ठ सदस्य श्याम सुन्दर पारीक, ओंकार पारीक, श्रीचंद पारीक,रमेश पारीक, लादुराम पारीक, श्रीचंद व्यास, शिव कुमार पारीक एव मुकेश पारीक सहित कई सदस्य भी उपस्थित थे। पारीक युवक परिषद के अध्यक्ष रमेश पारीक एवं कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही पारीक युवक परिषद द्वारा ऐसे जागरूकता वाले कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वित्तीय जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित
