गुवाहाटीः महानगर के समीपवर्ती सोनापुर इलाके में चेतना लेडिज क्लब की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में स्टार सीमेंट के सौजन्य से आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में संजीवनी अस्पताल की तरफ से ब्लड सुगर तथा ब्लड प्रेशर, बी. बरुवा कैंसर अस्पताल से कैंसर स्क्रीनिंग तथा शंकरदेव नेत्रालय के चिकित्सकों ने नेत्र जांच की। तीनों अस्पताल से अलग-अलग डॉक्टर्स व नर्सों की टीम ने मेगा हेल्थ कैंप में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान जरूरत के हिसाब से रोगियों को चश्मा भी दिया गया। क्लब की अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में नरेंद्र निमोदिया का सहयोग रहा। वहीं कविता निमोदिया, श्वेता सोमानी व समता गोलछा का भी योगदान रहा। शिविर में सचिव बबीता मोर, कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, रेणु मोदी, नीरा भरतीया, सुधा बजाज, सुनीता सिवोटिया, कुसुम जालान, सुनीता सराफ, ममता हरलालका, कंचन अग्रवाल, मंजु जालान आदि सदस्याएं मौजूद थीं।