गुवाहाटीः इंडो नेपाली फिल्म प्रेम गीत -3 के प्रमोशन के लिए टीम गत कल असम के मुख्य शहर गुवाहाटी पहुंची । इस फिल्म को नगर के एक होटल में लांच किया गया। इसके साथ ही टीम ने संध्या समय नगर के एक शॉपिंग मॉल में फिल्म का प्रमोशन किया। वहीं आज मुंबई के लिए रवाना हो गई, मालूम हो कि गत शुक्रवार को यह टीम कोलकाता में फिल्म का प्रमोशन कर चुकी है। वहीं 23 सितंबर को यह फिल्म देश के साथ विदेश में भी रिलीज होगी। इस टीम में इंडियन ऑयडल 12 के विजेता तथा इस फिल्म के म्युजिक कंपोजर व गायक पवनदीप राजन के साथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष काले व प्रशांत गुप्ता, निर्देशक संतोष सेन के साथ मुख्य अभिनेता प्रदीप खड़का, मुख्य अभिनेत्री कृृष्टीना गुरूंग भी साथ आई हैं। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में पवनदीप तथा अनुणिता ने सुमधुर स्वर में मुख्य गीत को गाया है। मौके पर प्रोड्यूसर सुभाष काले ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पहाड़ी इलाके में - 26 डिग्री सेल्सियस में हुई है। यह फिल्म पूर्वोत्तरवासियों को खूब पसंद आएगी। कई बार असम आ चुके पवनदीप ने हिंदी के साथ असमिया गीतों को गुनगुना पूरे माहौल को खुशनूमा बना दिया। साथ ही कहा कि मैं पहाड़ी इलाके का आदमी हूं इस कारण असम मुझे अपने घर जैसा लगता है, इसके साथ ही उन्होंने असमिया परंपरा, कला -संस्कृृति व खाद्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्श्व गायक जुबिन गर्ग बहुत अच्छे गायक हंै, इसके साथ ही बॉलीवुड में कई तकनीशियन तथा म्यूजिशियन भी हैं, जिनसे मेरा काफी अच्छा संबंध है। साथ ही मुख्य अभिनेता प्रदीप खड़का, मुख्य अभिनेत्री कृृष्टीना गुरूंग ने इस फिल्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फिल्म प्रेम तथा गीत नामक दो कपल के प्रेम तथा संर्घष पूर्ण जीवन पर आधारित है। साथ ही प्रेम गीत फिल्म पर आधारित दो ब्लॉक बास्ट्र फिल्म प्रेम गीत की तीसरा पार्ट है।
असम की कला व संस्कृृति के कायल हुए पवनदीप राजन,कहा-असम घर जैसा
