रंगिया : रंगिया मे हर्षोल्लास के साथ आयोजित श्रीश्री गणेश चतुर्थी महोत्सव आज शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुवा। श्रीश्री गणेश चतुर्थी महोत्सव आयोजक समिति के कार्यकर्ताओं ने अपराहण बाद भगवान गणेश की औपचारिक शोभायात्रा भी निकाली। भ्रमण के बाद शिव मंदिर घाट पर सश्रद्धा प्रतिमा विसर्जन किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का प्रकोप वर्ष के अलावा विगत वर्षो की भांति ही लगभग सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर श्रीश्री राधाकृृष्ण मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कर मंदिर प्रांगण को सजाया गया। श्रीश्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा हरसंभव समूचित व्यवस्था की गई।  श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के सभी कार्यक्रम मनभावन रहे। हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महोत्सव के दौरान सभी ने गणपति बप्पा से अगले वर्ष धुमधाम से आयोजन की मनोकामना के साथ विश्व को कोरोना व आतंकवाद के आतंक से मुक्ति हेतु प्रार्थना की।