बिलासीपाड़ा : बिलासीपाड़ा के चापर में आंचलिक पंचायत प्रतिनिधियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। चापर-शालकोचा जोनल विकास अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत सभी आंचलिक पंचायत सदस्यों के साथ मतभेद करने का आरोप लगाया जा रहा हैं। मनरेगा 2021-22 योजना को लागू करने और 15वें वित्त कार्यों को सुगम बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधियों ने चापर-शालकोचा अंचल विकास अधिकारी कार्यालय के सामने धरना कार्यक्रम पालन किया। शिकायत के अनुसार चापर-शालकोचा अंचल विकास अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत अंचलिक पंचायत के प्रतिनिधियों को पर्याप्त कार्य करने में अवसर प्रदान ना करने से उक्त अंचल में विकास पूरी तरह से बंद हो गया हैं। जिसके कारण आज अंचलिक पंचायत के प्रतिनिधियों ने जोनल विकास अधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रतिनिधियों ने मांग की है कि भेदभावपूर्ण व्यवहार को बंद करे और चपर-शालकोचा विकास क्षेत्र के अंतर्गत आंचलिक पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्य करने की सुविधा प्रदान करे।
चापर में आंचलिक पंचायत के प्रतिनिधियों का विरोध-प्रदर्शन
