गुवाहाटीः परम पूज्या गणिनी आर्यिका शिरोमणि गुरु मां 105 विन्ध्यश्री माताजी (ससंघ) के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में तथा स्थानीय प्रतिष्ठाचार्य संतोषकुमार शास्त्री के सहयोग से फैंसी बाजार अवस्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व अभूतपूर्व उत्साह एवं संगीतमय लहरों के साथ बहुत ही भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। इसके तहत प्रतिदिन श्रीजी के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा, दशलक्षण मंडल विधान, सोलहकारण विधान सहित सभी धार्मिक क्रियाएं विधिवत संपन्न की गईं, जिसका विधिवत समापन आज शुक्रवार 09 सितंबर 2022 को समस्त धार्मिक क्रियाओं के अलावा 12वें तीर्थंकर देवाधिदेव वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इसका सौभाग्य चुड़ीवाल, संतोष आलोक छाबड़ा और मोहनलाल गगंवाल परिवार को प्राप्त हुआ। इससे पूर्व भगवान मुनिसुव्रत नाथ वेदी में कंचन दीप तथा सौभाग्यचंद गंगवाल परिवार द्वारा शांतिधारा की गई।  भगवान महावीर धर्मस्थल में पूज्य गुरुमां ससंघ के सान्निध्य एवं नेतृत्व में चल रहे श्रावक संस्कार साधना शिविर का भी विधिवत समापन संपन्न हुआ। अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में श्री दिगम्बर जैन मंदिर से दोपहर 1ः00 बजे श्रीजी की रथयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर एमएस रोड स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल पहुंची जहां श्रीजी को चंवर डुलाने का सौभाग्य ताराचंद पाटनी, अजित कुमार रारा, ज्ञानचंद काला, अविनाश छाबड़ा को और स्वर्ण कलशाभिषेक करने का सौभाग्य महेंद्र विकास काला, ओमप्रकाश सचिन कुमार सेठी, ज्ञानचंद राहुल सेठी, महावीर प्रसाद विकास गगंवाल को प्राप्त हुआ। श्रीजी के अनन्त चतुर्दशी की माल पहनने का सौभाग्य विनोद दीपक पाटनी तथा श्रीजी की आरती करने का सौभाग्य हरकचंद पुष्पा देवी विकास, हृदय काला परिवार को प्राप्त हुआ। शाम को  6ः00 बजे से महावीर स्थल पर स्थानीय पंडितजी/विद्वतजन सहित सभी 116 व्रतियों का सामूहिक रूप से सामाजिक अभिनंदन किया गया। शनिवार को श्री दिगंबर जैन पंचायत द्वारा एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्मस्थल में दशलक्षण के दस उपवास एवं अठाई व्रत करने वाले व्रतियों का प्रातः 8ः00 बजे सामूहिक पारणा विधिवत रूप से होगा। इस आशय की जानकारी पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन व  मंत्री बीरेंद्र सरावगी और प्रचार विभाग के ओमप्रकाश सेठी व किशोर कुमार जैन द्वारा दी गई।