रंगियाः शहर के मध्य स्थापित श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर की परंपरा अनुसार गत भादप्रद मास के शुक्लपक्ष की एकादशी को मंदिर प्रांगण से भगवान श्रीकृष्ण की पालकी निकाली गई। जलझूलनी एकादशी का आयोजन करते हुए भक्तों ने यशोदा मैया और भगवान श्री कृष्ण को फूलों से सुसज्जित कर विधिवत रूप से पालकी में विराजमान किया तथा पालकी को गाते झूमते नदी तट पर ले गए। ठाकुरजी की पालकी शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से निकली जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर रंगिया के छठपूजा घाट स्थित बरौलिया नदी के तट पर पहुंची, जहां मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ स्नान कराकर ठाकुरजी की आरती उतारी। वहीं भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने ठाकुरजी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद पालकी को गाजे-बाजे के साथ पुनः मंदिर प्रांगण लाया गया। इस कार्यक्रम में महिला-पुरुष, युवा-बुजुर्ग और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।