रंगियाः श्री शक्ति सेवा समिति ने श्री श्री बाबा रामदेव महाराज की दशमी का आयोजन धूमधाम से किया। श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं बाबा रामदेव की जोत-धोक-प्रसाद लगाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंचे। श्री शक्ति सेवा समिति ने मंदिर प्रांगण को आकर्षक रूप से सजाया तथा बाबा रामदेव का दरबार लगाया। साथ ही जै बाबे री" की ध्वनि के साथ संध्या 7 बजे पूजा शुरू हुई। साथ ही बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलन, आरती एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थानीय शाखा ने बाबा रामदेव को छप्पन भोग अर्पित कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में बड़े-बुजुर्गों सहित युवा, बच्चों और महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रि 9 बजे से कीर्तन के आयोजन में स्थानीय बजरंग भजन मंडली के गायक कलाकारों ने बाबा के भजनों की अमृतवर्षा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष रामअवतार लुंडिया, सचिव प्रदीप अग्रवाल सहित समिति के राजकुमार मोर, संजय नाथानी, रमेश बजाज, संजय मौर, ध्रुव सरावगी और समाजबंधुओं ने भूमिका निभाई।