नगांवः नगांव पुलिस की अपराध के खिलाफ और एक कारनामे ने प्रशंसा बटोरी। गुवाहाटी से जाली नोट बनाने की मशीन के साथ 33 लाख रुपए जाली नोट जब्त करने के 48 घंटे के भीतर बीती रात नगांव, हैबरगांव और कठियातली पुलिस ने एक अभियान चलाकर कठियातली से अब्दुल जलील नामक एक 27 वर्षीय आरोपी जालसाज को अपने हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर मिकीर आटी हाउगांव डबका (होजाई) पुलिस ने करीब 11 लाख रुपए के जाली नोट (500-500 के) और जाली नोट छापने की एक मशीन बरामद की है। इसको लेकर पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं जागरूक लोगों का कहना है कि ऐसे कारनामे भारतीय अर्थव्यवस्था को खोखला करने की तैयारी है।