गोसाईंगांवः कोकराझाड़ जिले के गोसाईगांव अनुमंडल की शिमूलटापू पुलिस चौकी की पुलिस ने आज सुबह एक अभियान चलाकर एक ट्रक से बड़े पैमाने पर बार्मिज सेगून की अवैध लकड़ी जब्त की। इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों में से एक किशोर है। पुलिस ने बताया कि शिमलूटापू पुलिस चौकी के अंतर्गत श्रीरामपुर में अभियान चलाकर शिमलूटापू पुलिस ने एक ट्रक (यूपी-55टी-2401) से ये लकड़ी जब्त की। अवैध लकड़ी लाद कर लाए गए ट्रक में मक्के की बोरियां थी। तस्करों ने शातिर तरीके से मक्के की बोरियों के पीछे अवैध लकड़ियों को चूपाकर लाया गया था। शिमूलटापू पुलिस चौकी के प्रभारी संजय कुमार राय के नेतृत्व में अभियानकारी एक टीम ने श्रीरामपुर से ये अवैध लकड़ी जब्त की। पुलिस ने बताया कि लकड़ियों को असम के पड़ोसी राज्य नागालैंड के डिमापुर से उक्त ट्रक से लाया गया था, जो कोलकाता ले जाने की योजना थी। इस दौरान श्रीरामपुर में ट्रक की तलाशी ली गई। पहली नजर में ट्रक के अंदर मक्के की बोरियां दिखाई दी। लेकिन अच्छी तरह से देखने पर पुलिस को मक्के की बोरियों के पीछे चिपाकर लाने की अवस्था में बार्मिज सैगून की लकड़ी दिखाई दी। शिमूलटापू पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।