गुवाहाटी : भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत एक संगठन ने हाल ही में युवाओं, नौकरी चाहने वालों और नवोदित उद्यमियों के लिए लक्षित उद्यमिता कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने हेतु इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), जो एक शीर्ष क्रम का वैश्विक बिजनेस स्कूल है, के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। आईआईई के निदेशक ने आईएसबी के अधिकारियों के साथ राजेश अग्रवाल, सचिव, एमएसडीई, नई दिल्ली की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह संयुक्त पहल आईएसबी संकाय और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा दो कार्यक्रमों- बिजनेस फाउंडेशन और एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स और बिहेवियरल स्किल्स प्रोग्राम के विकास और कार्यान्वयन को सक्षम बनाएगी। आईआईई इन दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आईएसबी एलएमएस पर युवाओं, नौकरी चाहने वालों और उद्यमियों के नामांकन को बढ़ावा देगा।