गुवाहाटी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 के परिणामों में एलन कैरियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर श्रेष्ठता सिद्ध की है। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट गुवाहाटी के सेंटर हैड बृजेश कुमार यादव ने बताया कि नीट के परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने पिछले वर्ष की तुलना में शानदार परिणाम दिए हैं। नीट यूजी 2022 में एलन गुवाहाटी के सात विद्यार्थियों ने 650 अंकों से ज्यादा हासिल किए हैं। जबकि पिछले वर्ष पांच विद्यार्थियों ने 650 से ज्यादा अंक हासिल किए थे। इसी प्रकार 25 विद्यार्थियों ने 600 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 14 थी। जबकि 42 विद्यार्थियों ने 550 से ज्यादा अंक हासिल किए। पिछले वर्ष 36 विद्यार्थियों ने यह अंक हासिल किए थे। इसी प्रकार 78 विद्यार्थियों ने 500 से ज्यादा अंक हासिल किए। जबकि पिछले वर्ष 57 विद्यार्थियों ने 500 से ज्यादा अंक हासिल किए थे। यादव ने बताया कि एलन गुवाहाटी की छात्रा अनन्या मेधी ने 720 में से 694 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 205 एवं कैटेगिरी रैंक एआईआर 3 प्राप्त की है। अनन्या अब दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करेगी। इसी प्रकार राइसा सना ने 690 अंक हासिल कर एआईआर 245, स्पंदन बरदलै ने 687 अंक हासिल कर एआईआर 417, दिगांगना पटगिरी ने 667 अंक हासिल कर एआईआर 1834, चाकी जी बुलटन ने 666 अंक हासिल कर एआईआर 1912 एवं जरजीश रहमान ने 660 अंक हासिल कर एआईआर 2819 प्राप्त की है। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमेन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि परिणामों में एलन कैरियर इंस्टीट्यूट की छात्रा तनिष्का ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं। तनिष्का ने दो साल कोटा में रहकर एलन कैरियर इंस्टीट्यूट से नीट-यूजी की तैयारी की। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में एलन स्टूडेंट्स ने टॉप रैंकर्स में जगह बनाई है।