नलबाड़ीः नलबाड़ी में सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने आज विशिष्ट रूप से मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आनंदराम बरुवा पुरस्कार प्रदान किया। आज पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में मैट्रिक परीक्षा 75 प्रतिशत व उससे ऊपर अंक लेकर तथा हाई मदरसा 75 प्रतिशत तथा उससे ऊपर अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले कुल 1228 विद्यार्थियों के बीच उक्त पुरस्कार वितरित किया गया, जिनमें 522 विद्यार्थी डिस्टिंगशन लेकर तथा 706 स्टार अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी शामिल हैं। इस दौरान मंत्री अशोक सिंघल ने कहा कि किरदार का भी अच्छा होना बहुत जरूरी है। किसी व्यक्ति की औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ ईमानदार रास्ते पर चलने में सक्षम होने की मानसिक शक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। आज पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार में 16000 रुपए और प्रमाण-पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला विकास आयुक्त मून गोगोई, अतिरिक्त उपायुक्त फिरदौस आलम, एनडी प्रधानाचार्य बनादीप डेका, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मृगांक तालुकदार, नलबाड़ी जिले के विद्यालय निरीक्षक जयंत ठाकुरिया, माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ पुरस्कार विजेता एवं अभिभावकदण उपस्थित थे।