गुवाहाटीः आर्यिका गुरु मां विंध्यश्री माता जी के ससंघ सान्निध्य में गुवाहाटी के दिगंबर जैन समाज में अभूतपूर्व भक्ति व धर्म की गंगा बह रही है।  आर्यिका विंध्य श्री माता जी के पावन प्रवचनों से  लोग अनुप्राणित होकर इस बार गुवाहाटी की जैन समाज में वृहद संख्या में लोगों ने व्रत उपवास आदि का पालन किया है। श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन व मंत्री  बीरेंद्र सरावगी ने  पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर सोलहकारण के 32 दिनों केउपवास 16दिनों के उपवास, दशलक्षण व्रत के 10 उपवास, अठाई व्रत के 8  उपवास, रत्नत्रय के 3 उपवास, एकासन एवं किसी भी प्रकार से त्याग तपस्या कर तप की राह पर चलने वाले सभी धर्मप्रेमी तपस्वीयों के उत्कृृष्ट साधना की कृृत कारित अनुमोदना की। उन्होंने  पर्यूषण पर्व सभी के  जीवन को एक नई दिशा प्रदान करने की मंगल कामना की।  श्री दिगंबर जैन मंदिर फैंसी श्री दिगंबर जैन फैंसी बाजार मंदिर में आदिनाथ प्रांगण , नेमिनाथ प्रांगण,  एसी हॉल , मुनीसुव्रत नाथ भगवान की वेदी में रोजाना कलश व शांति धारा में हजारों की संख्या में लोग कलशाभिषेक कर पुण्य के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं ।आज की आदिनाथ भगवान की वेदी में शांति धारा करने का सौभाग्य झुमरमल पन्नालाल गंगवाल हाथीगोला परिवार तथा तनसुखराय  झूमरमल रारा परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री दिगंबर जैन मंदिर एसी हॉल में आर्यिका संघ के सान्निध्य में शांति धारा के अलावा तत्वार्थ सूत्र की पूजन की जाती है। प्रतिष्ठाचार्य संतोष कुमार शास्त्री के नेतृत्व में रोजाना भक्तिभावपूर्वक संगीतमय  पूजा-पाठ आदि की जा रही है । इस आशय की जानकारी प्रचार व प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी व किशोर कुमार जैन द्वारा दी गई है।