गुवाहाटी : माहेश्वरी युवा संगठन गुवाहाटी द्वारा उड़ान पीएसटी नामक कार्यक्रम माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें संगठन की शुरुआत से लेकर आज तक के सारे अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष को उनकी निःस्वार्थ समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनीष बियानी ने माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नवल सारडा,पूर्वांचल सभा के उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य मुदंडा ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके पश्चात सामूहिक महेश वंदना की गई। इस क्रम में आगे समाज के प्रतिभावान बच्चों द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन के साथ आगे की गतिविधियां बढ़ाई गई। युवा संगठन को अपनी निःस्वार्थ सेवा देने के लिए श्याम सुंदर सारडा, निरंजनलाल काबरा, मदन मोहन मल्ल, कुशल काबरा, पवन साबू, शंकर बिरला, संजीत धूत, कृृष्णा मिमानी, अखिलेश मूंधड़ा, नवल किशोर सारडा, राजकुमार काबरा, सुरेंद्र लढ़ा, मधुसूदन चरखा, महेश हेड़ा, नवरत्न नागोरी, नटवर नागोरी, राजेश मुंदड़ा, राजेश बाहेती, प्रवीण डागा, संदीप राठी, देबेश मुंदड़ा, रतनलाल चितलांगिया, प्रदीप मूंधड़ा को सम्मानित किया गया। पूर्वोत्तर माहेश्वरी युवा संगठन मंत्री महावीर चांडक और पूर्वोतर सभा मंत्री रमेश चांडक ने रायपुर जाने वाले प्रतिभागियों अवनी नागोरी, वेदिका मुंदड़ा, दर्श काबरा, खुशी डागा, नेहा भट्ट को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर सभा मंत्री भगवान दास दम्माणी, माहेश्वरी सभा मंत्री मदन गोपाल सिगची, भगवान लाहोटी, राजकुमार सोमानी, बनवारीलाल सारडा, बनवारीलाल बिरला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक नितिन माहेश्वरी एवं मनीष बियानी ने बताया कि माहेश्वरी युवा संगठन के गौरवशाली 45 वर्ष होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया और सभी पूर्व पदाधिकारियों को संपर्क एवं आमंत्रित किया गया। मंच संचालन रमेश चांडक, मनोज चांडक एवं मनीष बियानी ने की।
माहेश्वरी युवा संगठन का उड़ान कार्यक्रम संपन्न
